Sunday, August 19, 2007

मेरी कलम से

कविता जीवन का अहसास है/ सही मायने में कविता एक दर्पन के समान है जिसमें कवि के भाव प्रतिबिम्बित हो कर सामने आते हैं.जब कोई मनुष्य अपने भावों को,उदगारों को,अपने विचारों को पूर्णत: अभिव्यक्त नही कर पता तो शायद वाही विचार शब्दों के रुप में कविता के माद्यम से उजागर होते हैं.मैंने भी जिन्दगी को भिन्न भिन्न दृष्टिकोनो से देखने का प्रयास किया है/ हर इन्सान का जिन्दगी में ऐसा दौर भी आता है जब वह महसूस करता है कि ज़िन्दगी एक सतरंगी ख़्वाब है, एक सुनहरा सपना है.कभी -कभी ज़िंदगी में दर्द भी होता है जो जुबां तक लाना मुश्किल सा लगता है तभी मेरी नज़र में...........

3 comments:

उन्मुक्त said...

स्वागत है हिन्दी चिट्ठाजगत में। आगे की चिट्ठियों का इंतजार रहेगा।

Sanjeet Tripathi said...

सही!!

शुभकामनाओं के साथ स्वागत है आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में।
आशा है जल्द ही अपनी कविताओं से हम सब को रुबरु करवाएंगी

Muhammad Usman said...

i m very sorry shivani ji i dont understand hindi writing !
so english mein hoti to zaroor kuch comments likhta ! again sorry